एशिया कप की शुरुआत भारत बनाम पाकिस्तान :
आगामी 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन हो रहा है जो इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा |इस महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शूरूआत अपने चिर प्रतिद्वंधि पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को करेगी, इस दौरान के एल राहुल को एक खबर के साथ अपडेट किया जा रहा है | जिसके अनुसार उन्हें शुरुआती मैचों में खेलने को मौका नहीं मिलेगा|
राहुल नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच
एशिया कप के लिए सुनी गई टीम इंडिया में केएल राहुल को जगह दी गई है , उन पर सभी की नजरे रहेगी | लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट बता रही है कि वह शुरुआती मैचों में नही खेल पाएंगे, केएल राहुल को अभी तक आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया हैं लेकिन उन्हें छोड़कर सभी का यो यो टेस्ट हो चुका है|
कौन करेगा विकेट कीपिंग?
अगर राहुल मैच में खेलने से असमर्थ होते हैं तो सबके दिमाग में बस एक ही सवाल उठता है कि अब विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी? सभी की नजरे ईशान किशन पर है इन्होंने हाल ही में वनडे सीरीज में तीन अर्धशतक और उन्हें एशिया कप में दूसरे कीपर के रूप में भी चुना गया है| रिजर्व में संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है| पर उन्हें यात्रा के दौरान टीम में मुख्य कीपर के रूप में उपयोग नहीं किया गया |
राहुल की पूरी तैयारी
केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान जंग के जंग में शॉट लग गई थी इसके बाद उन्होंने सीरीज नहीं खेली थी| अभी उनकी रिहैबिलिटेशन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बंगलोर में चल रही है| और उनकी अब फिटनेस की स्थिति भी बेहतर है NCA के डॉक्टर और फिजियो उनके बलेबाजी फिटनेस में से संतुष्ट है,लेकिन वह अनिश्चित है कि वे विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल पाएंगे या नहीं , लेकिन वे खुद को फिट कर रहे है|
वनडे में जड़ चुके हैं दोहरा शतक
अगर हम ईशान किशन की बात करें तो उनका वनडे मैं परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है, उनका वनडे में एवरेज 46.26 है | उन्होंने अभी तक 17 वनडे इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए है. टेस्ट में उन्होंने दो मैचों में अर्धशतक की मदद से 78 रन आने हैं| T20 इंटरनेशनल मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 29 मैचों में चार अर्ध शतक जड़े और 686 रन बनाये है |