News Udgam

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 : नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन

विश्व चैंपियनशिप 2023 में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने उत्तम प्रदर्शन किया | उन्होंने अपनी पहली कोशिश में ही 88.77 मीटर लंबा भाला फेक कर मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं | यह मुकाबला स्वीडन के बुडो पोस्ट में आयोजित किया जा रहा है और इसका फाइनल 27 अगस्त को होगा|

इस सीजन मे इनका यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन है इससे पिछले साल 88.67 का रिकॉर्ड है वे पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर चुके है, पेरिस ओलंपिक का आयोजन अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा |

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 2023 में नीरज चोपड़ा के साथ-साथ भारत के डी पी मनु भी जैवलिन थ्रो इवेंट में भाग ले रहे हैं, उन्होंने अपने पहले प्रयास में 78.1 मीटर दूरी तक भाला फेंका, वही दूसरे प्रयास में 81.31 मीटर दूरी तक भाला फेंका|

विश्व चैंपियनशिप पर 2023 के मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में भारतीय नीरज चोपरा ग्रुप A में टॉप पे है वही दूसरी नंबर पर जर्मनी के जुबलिं वेबर है, उन्होंने 82.39 मीटर लंबा भाला फेका| और तीसरे नंबर पे भारत के dp मनु है, इन्होंने 81.25 मीटर लबा भाला फेका है |

नीरज चोपड़ा के पास एक शानदार मुकाम हासिल करने का सुनहरा अवसर है , अगर वे विश्व चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो वे निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर लेंगे , अभिनव बिंद्रा ने भी विश्व चैंपियनशिप 2008 के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीते है |अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत जाते हैं, तो वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे|

अन्य खबरें