पर्यटन दिवस पर राजस्थान के जोधपुर जिले के राजकीय संग्रहालय मंडोर और सरदार राजकीय संग्रहालय दोनों में निशुल्क विजिट कर पाएंगे।
पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधिशक इमरान अली बताया कि जोधपुर के दोनों संग्रहालय में रखी विभिन्न प्रकार की एंटीक चीज जिसे आप कल फ्री में देख सकेंगे और नॉलेज भी ले पाएंगे। इन सभी items को एकत्रित करने में कई साल लगे।
आपको बता दें कि पब्लिक पार्क में स्थित सरदार म्यूजियम को महाराजा उम्मेद सिंह ने उमेद उद्यान के बीच 1935 में बनाया गया था। 1936 को सरदार संग्रहालय को नये भवन में और सुमेर लाईबरी को भी उम्मेद भवन में स्थानांतरित किया।