कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित एसएससी सीजीएल टियर-1 फर्स्ट का रिजल्ट मंगलवार को जा री कर दिया गया था जिसके अंदर 71,112 विद्यार्थी सफल हुए थे पर उनमें से मेरिट के आधार पर रिक्त स्थान 8440 लोगों का अंतिम रूप से चयन होगा।
सीजीएल टियर-1 फर्स्ट जुलाई में आयोजित हुई थी जिसमे यूपी और बिहार के 6,68,631 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 15 शहरों में 55 सेंटर बनाये गए थे।
ऑनलाइन परीक्षा के करीब डेढ़ महीने बाद सीजीएल टियर-1 फर्स्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 30% ओबीसी और EWS के लिए 25 और अन्ये वर्ग के लिए के लिए 20% नूनतम् अंक निर्धारित किये गए थे।
सीजीएल टियर-1 में असिस्टेंट आडिट और एकाउंट अफसर के लिए 4,377 विद्यार्थी, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए 3,123 और सांख्यिकी अन्वेषक के लिए 3,140 विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं अन्य पदों के लिए 60,472 विद्यार्थी सफल हुए हैं।
इसके अलावा कोर्ट के आदेशों में 112 विद्यार्थियों के परिणाम पे रोक लगाई गई है। SSC सीजीएल टियर- 2 की परीक्षा का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर को करवाया जायेगा। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।