राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव मै होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। 18.5 लाख मतदाता को घर बैठे वोटिंग करने की सुविधा मिलेगी। 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को और विकलांग मतदाता को बूथ के अब लबी लाइन में खडा नही रहना पड़ेगा। क्योकि इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को और विकलांग मतदाता को घर से वोट देने की सुविधा मिलेगी।
मीडिया से बातचीत में चुनाव निर्वाचन आयोग अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव मे 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को और 40% से अधिक विकलांग मतदाता के लिए होम वोटिंग का आपशन दिया जायेगा। पूरे राजस्थान मे इस तरह के करीब 18.5 लाख मतदाता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बूथ अधिकारी 18.5 लाख मतदाता के घर घर जायेंगे और उनसे जानकारी एकत्रित करगे।
जो पात्र मतदाता इस सुविधा का चयन करना चाहता है तो उनको चुनाव अधिसूचना जारी होने 5 दिन के भीतर BLO से संपर्क कर के 12 D फॉर्म भर के जमा करवाना होगा।
होम वोटिंग विकल्फ का चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचन अधिकारी की और से मान्यता प्राप्त राजनेतिक दल को उपलब्ध करवाई जायेगी।
उसके बाद गठित मतदाता दल मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिये इनको वोट करायंगे।