55 एन. पी., रायसिंहनगर (श्री गंगानगर, राजस्थान) में युवा स्पोर्ट्स क्लब, 55 एन. पी. के तत्वाधान में प्रो कबड्डी (नाईट प्रतियोगिता) का आयोजन 10 सितम्बर 2023 को किया जा रहा है।
प्रतियोगिता की जानकारी निम्न अनुसार है:
समय एवं स्थान: 10 सितम्बर 2023 – सांय 6 बजे, 55 एन. पी. [रायसिंहनगर से दूरी 12 कि.मी., नानूवाली कोठी से 2 किमी]
विजेता: 5100 रुपये
उपविजेता: 2100 रुपये
तीसरा व चौथा स्थान: आकर्षक पुरस्कार
बेस्ट रैडर व डिफेन्डर: आकर्षक पुरस्कार
इंट्री फीस: मात्र 300 रुपये
यह प्रतियोगिता RAJASTHAN SPORTS PRODUCTION youtube channel पर live प्रसारित की जाएगी।
यह प्रतियोगिता के उद्घंटानकर्ता श्री रामकुमार जी (सरपंच, ग्रा.पं. नानूवाला), श्री राजाराम जी सहारण (पूर्व सरपंच, ग्रा.पं. नानूवाला), श्री रामनिवास जी गोदारा( पूर्व डायरेक्टर, 55 एन.पी.) होंगे।
प्रतियोगिता में कैसे भाग लें ?
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राकेश गोदारा (9649907155), मनीष गोदारा (7690091930), अनिल राहड़ (9649837210) सम्पर्क सूत्र होंगे।
इस प्रतियोगिता आयोजनकर्ता: समस्त ग्रामवासी, 55 एन. पी., तह. रायसिंहनगर है, कोमन्टेटर-पींदर बरूवाला एवं कमेटी सदस्य: घनश्याम सुथार, विष्णु मिस्त्री, अमित खीचड़, विष्णु सहारण, श्याम सुन्दर, मनफूल पटवारी, साहिल गोदारा, विकास गोदारा, साहिल राहड़, धीरू खीचड़ है।
नियम व शर्तें:
★ यह प्रतियोगिता ऑपन वर्ग में करवाई जा रही है।
★ सभी अन्तर्राष्ट्रीय नियम लागू होंगे।
★ प्रत्येक खिलाड़ी अपने दो आई.डी. प्रूफ साफ लेकर आवे ।
★ कमेटी व रेफरी का फैसला अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
★ विवाद करने वाली टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा।
★ प्रतियोगिता के दौरान अगर किसी भी खिलाड़ी के चोट लगती है तो
इसका वह स्वयं जिम्मेवार होगा, कमेटी इसकी जिम्मेवार नहीं होगी।
★ चाय-पानी का प्रबन्ध कमेटी द्वारा किया जायेगा।
★ प्रथम 16 टीमें जो पहले इन्टरी अकाउण्ट में जमा करवायेगी
वहीं टीमें प्रतियोगिता में खेलेगी।
★ ऑब्जेक्शन फीस 1000/- रूपये होगी, सही पाये जाने पर वापिसी।
★ मैच रैफरी बाहर के ही होंगे। स्कूल की टीम मान्य होगी।
★ समय पर नहीं पंहुचने मैच समय में कटौती अथवा टीम स्क्रैच कर दी जायेगी।