Rajasthan के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल में एक इंदिरा गांधी मुक्त स्मार्ट फोन योजना 2023 नामक एक नई योजना शुरू की है | इस पहल के तहत प्रथम ओर द्वितीय दो चरणो में 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जायेगा जिसमे 3 साल के लिए इंटरनेट सुविधा भी फ्री दी जायेगी| इस योजना की शुरुआत हो चुकी है| फ्री स्मार्ट फोन योजना के प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओ को मुक्त मोबाइल दिये जा रहे है | इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गए स्मार्ट फोन की सहायता से दूर दराज पढ़ रही लड़कियों की सुरक्षा के लिए और कमजोर और वंचित वर्ग के लिए चलाई जा रही समस्त योजना के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी|
Rajasthan indra Gandhi Smart Phone Yojana Documents
• 9 वी से 12 वी और उच्च शिक्षण संस्थानो में अध्यनरत छात्रा के लिए id कार्ड और इनरॉलमेंट नंबर
• जन आधार कार्ड, आधार कार्ड
• पेन कार्ड यदि हो तो
• जन आधार कार्ड से जुड़ा हुआ फोन नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
• विधवा / एकल नारी प्राप्त पेंशन महिलाओं के लिए PPO नंबर
• note- 18 वर्ष से कम उम्र की मुखिया लाभार्थी जन आधार मुखिया को साथ लावे
राजस्थान इंद्रा गाँधी स्मार्टफोन योजना लाभार्थी –
• सरकारी स्कूल में अध्यनरत 9 से 12 कक्षा की छात्राएं
• सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानो में अध्यनरत छात्राओं
• विधवा / एकल नारी प्राप्त पेंशन महिलाओं
• वर्ष 2022-23 के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीणरोजगार योजना के अंर्तगत 100 दिवस पूर्ण करने वाली परिवार की मुखिया
• इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय शहर रोजगार योजना के अंर्तगत 50 दिवस पूर्ण करने वाली परिवार की मुखिया
समार्टफोन लेने के लिए इन प्रक्रिया से गुजरना होगा-
• शिविर में सबसे पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर पात्र महिला क ई केवाईसी किया जायेगा उसके बाद महिला के जन आधार नंबर वाले फोन में जनाधार ई वॉलेट इंस्टाल किया जायेगा|
• पोर्टल पर जन आधार महिला का नंबर डालकर उसके विवरणओ का सत्यापन किया जाएगा|
• इसके बाद महिला के पैन कार्ड पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर डालने के बाद उसे तीन प्रकार फॉर्म प्रिंट करके दिये जायेंगे|
• लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर वह मोबाइल सेवा प्रदाता काउंटर के पास जाएगा वहां पर वह अपने सिम, डाटा प्लान और अपनी पसंद के अनुसार मोबाइल का चयन करेगा|
• उसके बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर के अंतिम काउंटर पर जाएगा, वहां पर भरे हुए दस्तावेजों को स्कैन करके आईजीएसवाई पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा|
• यह प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद लाभार्थी के ई वॉलेट के अंदर 6800 ₹ ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जिससे वह अपना फोन और सिम कार्ड खरीदेगा |
Important link –
राजस्थान इंद्रा गाँधी स्मार्टफोन योजना के पात्रता के लिए यहाँ चेक करे | click here |
अपने नज़दीक कैंप की लोकेशं और एड्रेस यहाँ से चेक करे | click here |
Official Notification | click here |
Official Website | click here |
राजस्थान इंद्रा गाँधी स्मार्टफोन योजना लाभार्थी | Click Here |
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना उधेश्य क्या है?
इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गए स्मार्ट फोन की सहायता से दूर दराज पढ़ रही लड़कियों की सुरक्षा के लिए और कमजोर और वंचित वर्ग के लिए चलाई जा रही समस्त योजना के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी|
राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन कब मिलेगा?
10 अगस्त को मिलना शुरू हो गया है लाभार्थी पात्र अपने नजदीकी कैंप में जाकर के मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं |
राजस्थान सरकार कौन सा मोबाइल दे रही है?
राजस्थान सरकार फ्री स्मार्ट योजना के तहत रियलमी और रेडमी कंपनी के मोबाइल दे रही है |