News Udgam

iPhone 15 लॉन्च: नए फीचर्स, कीमत और कलर की पूरी जानकारी, क्या आपके लिए यह सही है?

नया iphone कैसा होगा?, क्या क्या फीचर होंगे?, कितनी कीमत होगी, iphone 15 भारत में कब लॉन्च होगा?, क्या apple की नई वॉच भी लॉच होगी? ……… वगेरह वगेरह इन और इन जैसे कई सवालों का जवाब आज आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएगा, इसलिए आप अंत तक जरूर पढ़ें।

एप्पल iphone दिवानो के एक खुशखबरी क्योकि एप्पल कंपनी अपने आईफोन 15 को आज यानी 12 सितंबर को लॉन्च करेगी और साथ ही apple के कई और प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। कुछ मीडिया न्यूज़ के मुताबिक iphone 15,iphone 15 plus, Iphone 15 pro and iphone 15 pro max लॉच करगे

कब शुरू होगा इवेंट –

यह इवेंट आज यानी 12 सितंबर को रात 10.30 बजे शुरू होगा इनका आयोजन apple के हेड ऑफिस क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया से होगा और इनका लाइव कार्यक्रम आप यूटूब और इनकी वेबसाइट पे देख सकते हो।

आईफोन 14 से आईफोन 15 कितना अलग होगा

macrumers की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 15 रियर पैनल आईफोन 14 की तरह ही होगा, लेकिन इस बार रियर पैनल में फ्रॉस्टेड ग्लास देखने को मिलेगा। फ्रॉस्टेड ग्लास का इस्तेमाल कंपनी आज तक अपने प्रो मॉडल में करती हुई आ रही है। रेगुलर आईफोन 15 का फ्रेम अल्युमिनियम का देखने को मिलेगा। इस बार आईफोन 15 मे सिलेंट बटन को लेफ्ट साइड में रखा गया है, और C टाइप पिन चार्जर देखने को मिलेगा।

Iphone 15 डिस्प्ले और स्क्रीन साइज–

आईफोन 15 के डिस्प्ले में कोई चोकने वाली बात नहीं है। इसमे 6.1 इंच Super Retina XDR OLED देखने को मिलेगा। इसका रिजोल्यूशन 2532 × 1170 पिक्सल हो सकता है। जबकि iphone 15 plus में 6.7 inch डिस्प्ले और 2778× 1284रिजोल्यूशन हो सकता है। इसका मतलब iphone 15 का साइज थोड़ा बढ़ा होगा।

क्या iPhone 15 में नया चिप सेट आयेगा

MEDIA के मुताबिक इस बार भी Apple A16 दे सकते है, जिसका इस्तेमाल Iphone के पिछले सीरीज में किया गया था। यह A15 से थोड़ा जयदा तेज है जो Apple iPhone 14 में यूज किया गया था। IPhone मै 6GN और 128 GB के शुरुआती वरिएंट आ सकते है।

Iphone 15 कलर –

रेगुलर आईफोन 15 कई कलर में आएंगे जैसे पिंक, ब्लू, ब्लैक, yellow जबकि प्रो मॉडल डार्क ब्लू, ग्रे, ब्लैक, वाइट में आयेंगे।

Iphone 15 कीमत

तमाम रिपोर्ट iphone 15 की अलग अलग कीमत बताई रही है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक iphone 15 की शुरूआती कीमत 799 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से 65,000 रुपए iphone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से 75,000 रुपए।

अन्य खबरें