News Udgam

NTA Exam कैलेंडर 2024: 5 मई को होगी नीट परीक्षा,जेईई का पहला सेशन 24 अप्रैल को, दोनों exam की डेट जारी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश जेईई मेन 2024 की तिथि NTA ने जारी कर दी है। इस साल की यह प्रवेश परीक्षा जनवरी और अप्रैल में दो अलग अलग सेशन में होगी। पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल के बीच होगी। इनको लेकर NTA ने official नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। official नोटिफिकेशन को आप NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पे देख सकते हो। और इसको लेकर के यह भी स्पस्ट किया की जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा उनका Results exam के अगले तीन 3 सप्ताह बाद जारी कर दिया जाएगा।

JEE MAIN के जरिये अंडरग्रैजुएट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी जेसे कोर्स आईआईटी, एनआईटी के लिए कॉलेज में दाखिला मिलता है। और नीट के जरिये देश के मेडिकल कॉलेज और संस्थानों में MBBS, BAMS, BHMS जैसे कोर्सो में प्रवेश मिलता है।

NTA कैलेंडर के अनुसार 2024 के CUET की परीक्षा 12 से 31 मई के बीच होगी। CUET PG की परीक्षा 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित होगी। इसके अलावा UGC NET परीक्षा अगले साल 10 जून से 24 जून के मध्य होगी।

हर साल करीब JEE MEIN में 12 लाख और NEET मै 20 लाख, CUET में 19 लाख और UGC NET में 9 लाख स्टूडेंट भाग लेते हैं।

NTA EXAM CALENDER OVERVIEW –

परीक्षा का नामपरीक्षा का तरीकापरीक्षा की तिथि
JEE mein सत्र 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच
JEE mein सत्र 2कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच
NEET 2024कलम , कागज5 मई 2024
CUET UG 2024कंप्यूटर आधारित टेस्ट 15 मई से 31 मई के बीच
UGC NET 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट10 जून से 21 जून 2024 के बीच

अन्य खबरें